कबीर मिशन समाचार। अनिल मांदलिया मोब.6261622652
रतलाम। आलोट तहसील के ग्राम मोरिया में सरकार की साइकिल वितरण योजना उसके तहत मोरिया में बाहर से आने वाले छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण की गई ग्राम पंचायत मोरिया के सरपंच पर्वत सिंह गुर्जर के प्रयास से छात्राओं को जल्दी साइकिल वितरण के लिए प्रयास किया
और उनका सफल रहा ताकि छात्राओं को स्कूल में आने जाने में परेशानी ना हो हाई स्कूल मोरिया में साइकिल वितरित करते हुए सरपंच पर्वत सिंह गुर्जर पंच मांगीलाल जी पंच रामचंद्र जी मिट्ठू सिंह जी पिछड़ा मोर्चा मंडल महामंत्री पप्पू सिंह गुर्जर पूर्व सरपंच लाल सिंह जी रतन लाल जी उपस्थित रहे