कबीर मिशन सामाचार अनिल मांदलिया। मोब.6261622652
रतलाम आलोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज जी चावला खाद लूट कांड के मामले में 3 माह तक विधानसभा से दूर रहना पड़ा 35 दिन जेल काटने के बाद जबलपुर उच्च न्यायालय ने 13 फरवरी को जमानत दी जिसके बाद 14 फरवरी शाम को विधायक को रिहा किया गया
और अब विधायक चावला शनिवार को कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के वाहन काफिले के साथ बड़ावदा क्षेत्र से ताल होकर आलोट पहुंचेंगे आलोट के विट्ठल मंदिर चौराहे पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन होगा।