खरगोन देश-विदेश समाज

खरगोन। शिवरात्रि पर मंदिर में पूजा करने से रोका मामला दर्ज

पूजा के नाम पर हिन्दू- हिन्दू से कर रहा है जातिवाद कैसे बनेगा हिन्दू राष्ट्र।

मंदिर में भक्तों को पूजा करने से रोकना क्या यह भगवान का अपमान नहीं

जाति है कि जाती नहीं

कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला ब्यूरो विशाल भमोरिया।

कसरावद। खरगोन जिला मुख्यालय के करीब 40 की.मी.दूर कसरावद थाने के ग्राम छोटी कसरावद में महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों का अपमान गणेश शिव मंदिर में प्रवेश कर पूजा पाठ से रोका, गांव के दबंगों द्वारा गाली गलौज कर मारपीट भी की गई।

और एक और महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु वर्त कर शिवजी की पूजा आराधना कर शिवलिंग पर जल अभिषेक कर उत्साह से शिवरात्रि मना रहे हैं, और दूसरी तरफ छोटी कसरावद के बलाई समाज के ग्रामीण महिलाओं के साथ कसरावद थाने पर कारवाही करवाने पहुंचे, घटना का विडियो वायरल होने पर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुनिल अस्तेय ने ट्वीट कर घटना की निदा करते हुए कहा कि हिंदू एकता कहा गई दलितों पर कब तक ऐसे अपमानित करेगे।

भीम आर्मी अ.स.पा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आए दिन इसी घटनाएं जातिवादी मानसिकता वाले लोगों द्वारा की जाती हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा अनुसूचित जनजाति जन जाति अधिनियम के तहत 294, 323, 34 एट्रोसिटी एक्ट के तहत कारवाही की गई।

About The Author

Related posts