रतलाम। कबीर मिशन तहसील संवाददाता विनोद सोलंकी
रतलाम। आज आलोट के नवागत अनुविभागीय अधिकारी श्री सुनील जी जायसवाल साहब का अखिल भारतीय सूर्यवंशी समाज के पूरे प्रतिनिधि मंडल द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। साथ ही संत श्री रविदास जी स्मारक एवं यात्रा को लेकर भी विशेष चर्चा की गई।
यात्रा का स्वागत पूरे समाज द्वारा बड़ी धूम धाम से शुक्रवार को किया जाएगा। एवं यात्रा के रूठ के बारे में चर्चा की गई कार्यक्रम की रूपरेखा की योजना बनाई गई।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ श्री बद्रीलाल परिहार नंदराम जी परमार लक्ष्मण जी माल लक्ष्मीनारायण जी डामेचा विधान सभा अध्यक्ष दुर्गाशंकर सूर्यवंशी प्रकाश ररोतीया मदनलाल राणावत विक्रम नावटिया शांतिलाल यादव जितेंद्र प्रभुलाल नंदलाल चौहान अमरलाल माल शंभुलाल जगदीश प्रसाद संजय महेश अशोक डाबी आदि मौजद थे।
More Stories
सिंहस्थ-2028 के आयोजन के लिए “कान्ह डायवर्शन क्लोज डक्ट परियोजना” के लिये 919 करोड़ 94 लाख रूपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति
मुख्यमंत्री डॉ. यादव को मंत्री श्री काश्यप ने रतलाम के सीएम राइज विनोवा विद्यालय को मिले “द वर्ल्डस वेस्ट स्कूल प्राइजेस” पुरस्कार का प्रमाण-पत्र सौंपा
रतलाम। स्वच्छता के प्रति जागरुकता के लिए मंडल पर विभिन्न गतिविधियॉं आयोजित