Kabir Mission News

Azad Awaz

आलोट नवागत एस डी एम सुनील जायसवाल का किया स्वागत

आलोट नवागत एस डी एम सुनील जायसवाल का किया स्वागत

रतलाम। कबीर मिशन तहसील संवाददाता विनोद सोलंकी

रतलाम। आज आलोट के नवागत अनुविभागीय अधिकारी श्री सुनील जी जायसवाल साहब का अखिल भारतीय सूर्यवंशी समाज के पूरे प्रतिनिधि मंडल द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। साथ ही संत श्री रविदास जी स्मारक एवं यात्रा को लेकर भी विशेष चर्चा की गई।

यात्रा का स्वागत पूरे समाज द्वारा बड़ी धूम धाम से शुक्रवार को किया जाएगा। एवं यात्रा के रूठ के बारे में चर्चा की गई कार्यक्रम की रूपरेखा की योजना बनाई गई।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ श्री बद्रीलाल परिहार नंदराम जी परमार लक्ष्मण जी माल लक्ष्मीनारायण जी डामेचा विधान सभा अध्यक्ष दुर्गाशंकर सूर्यवंशी प्रकाश ररोतीया मदनलाल राणावत विक्रम नावटिया शांतिलाल यादव जितेंद्र प्रभुलाल नंदलाल चौहान अमरलाल माल शंभुलाल जगदीश प्रसाद संजय महेश अशोक डाबी आदि मौजद थे।

About The Author

You may have missed