कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चिफ़
पवन परमार
जिला देवास
सोनकच्छ। डाक बंगला रोड़ पर वर्तमान नगर परिषद कार्यालय में अज्ञात व्यक्ति ने भवन को जलाने का प्रयास किया। खिकडी में से पेट्रोल की डब्बी से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी भवन के सामने रहने वाले लोगो ने आग लगते देखी, उन्होंने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाई। इसी बीच लोगो को आता देख अज्ञात व्यक्ति फरार हो गई लेकिन मोके से पेट्रोल की एक डब्बी भी जिसमे पेट्रोल था वही छोड़ गया, मामले में संबल योजना के कुछ फार्म व संबधित दस्तावेजो में आग लगी है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर आग लगाई गई है वो निर्माण शाखा की टेबल है, जिसकी अलमारी तक भी आग की लपटें पहुचीं है। जानकारी मिलते ही सीएमओ जगदीश देवड़ा ने अपनी टीम को मौके पर भेजा, लेकिन रहवासियों की सजकता से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था। जबकि फायरब्रिगेड को मौके की सूचना मिलने के बाद भी बहुत देर से पहुँची।

जानकारी मिलते ही नप अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्णपाल सिंह बघेल, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रीतमसिंह राजपूत व नप के कर्मचारी, सीएमओ विष्णुप्रसाद देवड़ा मोके पर पहुँचे। पुलिस विभाग से एसआई राजेश बरेला अपनी टीम के साथ पहुँचे। आग कैसे लगी और किसने लगाई इसकी जानकारी अभी नही मिल पाई है। पुलिस मामले में विभाग की सूचना के बाद पुलिस आगामी कार्यवाही करेगी।

अज्ञात व्यक्ति आग लगाकर फरार हो गया। नुकसान नही हुआ है कुछ कागज जले है, पुलिस विभाग को कार्यवाही के लिए आवेदन विभाग द्वारा दिया जाएगा।
विष्णुप्रसाद देवड़ा
मुख्य नगर पालिका अधिकारी
सोनकच्छ
सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे थे, नुकसानी नही हुई है कुछ कागज जले है, आवेदन के बाद मामले को जांच में लिया जाएगा।
राजेश बरेला
एसआई
थाना सोनकच्छ