ईद-उल-अज़हा पर घरो में क़ुर्बानी को लेकर दैनिक भास्कर द्वारा भ्रामक खबर छापने की जांच एवं उस पर कार्यवाही किये जाने को लेकर अंजुमन कमेटी शाही जामा मस्जिद सारंगपुर ने एसडीएम सारगपुर को दारा माहिम राष्ट्रपति माहिम राजपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
भोपाल, 21 जून 2022 को समाचार पत्र दैनिक भास्कर के द्वारा आगामी दिनों में आने वाली ईद उल अज़हा के सम्बन्ध मे एक ख़बर प्रकाशित कि थी कि ईद-उल- अज़हा के मौके पर घरो में होने वाली क़ुरबानी पर भारत सरकार के द्वारा पाबंदी लगा दी गयी है, लेकिन इस खबर का कोई वास्तविक स्रोत इस में नही है। इसलिए ये ख़बर पूरी तरह से गलत और झूठी मालुम होती है। इसी बात को लेकर आज अंजुमन कमेटी शाही जामा मस्जिद सारगपुर के सदर एम ए अलीम बाबा ने एक प्रतिनिधि मंडल जिसमे शेख बहादुर भाई, निजाम कुरैशी, डा रफीक शेख, अजीज भाई,रहमान भाई,हसीब कुरैशी आदि के साथ सारंगपुर एसडीएम से मुलाक़ात की।
बताया कि इस समाचार से पूरे मुस्लिम समाज में बेचैनी और भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी है, क्योंकि ईद उल अज़हा मुसलमानो का बहुत बड़ा त्यौहार है। और क़ुर्बानी करना हर साहिबे हैसियत मुसलमान पर फ़र्ज़ है और अधिकतर लोग कहीं और इंतेज़ाम ना होने की वज़ह से बकरो की क़ुर्बानी अपने घरो में ही करते है, लेकिन दैनिक भास्कर के ज़रिए ऐसी भ्रम पूर्ण खबर प्रकाशित किये जाने से लोगो को भ्रम में डाल दिया है इसलिए इस खबर की पूर्ण रूप से जांच की जाए और वास्तविक स्थिति स्पष्ट की जाए जिससे मुस्लिम समाज का भ्रम दूर हो
और समाचार पत्र द्वारा निरंतर एक समुदाय के विरुद्ध गलत समाचार छापने से समाज के अमन और एकता को लेकर पैदा हो रहे ख़तरे पर दैनिक भास्कर समाचार पत्र पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये। इस पर सारंगपुर एस डी एम ने तमाम बातों को संजीदगी और सहानुभूतिपूर्वक सुना और उक्त समाचार की जांच किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है और प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि इस पर जो भी नियमानुसार कार्यवाही होगी।
एम.ए. अलीम बाबा सदर अंजुमन कमेटी शाही जामा मस्जिद सारगपुर