राजगढ़

जीरापुर पुलिस द्वारा 16 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी को धारदार हथियार के साथ किया गिरफ्तार

पवन जाटव/कबीर मिशन समाचार पत्र, थाना जीरापुर

जिला- राजगढ़। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनावों को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ट अधिकारियों के द्वारा फरार आरोपियों/स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त परिपेक्ष्य में सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं ।

निर्देशों के तारतम्य में दिनांक 14.06.22 को थाना प्रभारी जीरापुर मुकेश गौड़ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति खिलचीपुर नाके पर अवैध हथियार लिये घूम रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए यात्री प्रतिक्षालय खिलचीपुर नाका जीरापुर से आरोपी बाबू राव उम्र 46 साल निवासी बांराद्वारी नाला राजगढ़ को घेरावंदी कर पकड़ा व तलाशी ली गई तलाशी के दौरान एक लोहे का धारदार छुरा उसके कब्जे से जप्त किया गया व थाने लाया गया। थाने पर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 261/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द किया गया ।

थाना रिकॉर्ड के अवलोकन पर उक्त आरोपी वर्ष 2006 में माननीय न्यायालय जेएमएफसी जीरापुर के प्रकरण क्रमांक 447/06 धारा 4(क) ध्रुत क्रीडा अधिनियम में जारी स्थाई वारंट का आरोपी पाया गया जो लगातार 16 वर्ष से फरार था जिसकी उक्त प्रकरण में फॉर्मल गिरफ्तारी की गई ।

उक्त कार्यवाही में एसएचओ उनि मुकेश गौड़, प्र0आर 675 राजेन्द्र बैरागी, आर 234 विक्रमसिंह, आर. 716 रवि जाट की विशेष भूमिका एवं योगदान रहा है ।

About The Author

Related posts