कबीर मिशन समाचार।
ग्रामो में भ्रमण कर फसल नुकसानी का निरिक्षण कर क्लेम के लिए किया जागरूक
नीमच, 10 अक्टूम्बर . ऐसे समय जब किसान की फसल पककर तैयार थी और किसान दीपावली के त्यौहार को लेकर परिवार के लिए सपने देख रहा था उस समय किसान के अरमानो पर पानी फिर गया जब असमय बारिश ने आकर उनके खेतो को तालाब में परिवर्तित कर दिया और पहले से ही लसन और प्याज के भावो से पीड़ित किसान को बर्बादी की राह पर लाकर खड़ा कर दिया और उसकी परिणीति यह हुई की प्रदेश में कई किसानो ने अप्रत्याक्षित कदम उठाए। ऐसे समय में शिवराज सरकार के मंत्रियो और शिवराज जी को महलो से निकलकर किसानो के बिच खेतो में जाकर उनका नुकसानी का आंकलन करवाकर मुआवजा एवं बिमा क्लेम दिलवाकर धैर्य बंधाना चाहिए लेकिन आज दिनांक तक उनके द्वारा इस सम्बन्ध में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है जो अन्नदाता के साथ अव्यवहारिक है जबकि ऐसे नाजुक समय में शिवराज सरकार को तुरंत मुआवजा एवं बिमा क्लेम की घोषणा कर राशि हस्तांतरित करना चाहिए ताकि अन्नदाता किसान अपनी पीड़ा को कम कर सके उक्त प्रेस नोट जारी करते हुए आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल ने शिवराज सरकार से तुरंत किसानो के खातों में मुवावजे एवं बिमा राशि हस्तांतरित करने की मांग की है।
इससे पूर्व आप के अग्रवाल ने अपने साथियो सहित दुदर्शी ,खेड़ा दारू ,दारू ,सेमरड़ा , बिसलवास ,बिसलवास खुर्द एवं अन्य ग्रामो में खेतो में जाकर किसानो की नष्ट हुई फसलों का निरिक्षण किया एवं ग्रामीण जनो से संवाद कर बिमा क्लेम के बारे में विस्तृत जानकारी देकर क्लेम फार्म देकर प्रक्रिया समझाई। और मुआवजे एवं बिमा क्लेम दिलाने के लिए संगर्ष का वादा किया।
अग्रवाल ने मिडिया से मुखातिब होते हुए कहा की एक और तो बिमा कंपनी का टोल फ्री नंबर कार्य नहीं कर रहा है और हमेशा व्यस्त बता रहा है ऐसी स्थिति में किसान अपने क्लैम को इंटिमेट नहीं कर पा रहै है दूसरी और बैंको एवं सरकारी समितियों को प्रक्रियागत जानकारी न होने पर क्लैम फॉर्म लेने में आनाकानी कर रहे है जो की शिवराज सरकार की इस नाजुक वक्त में असफलता को स्वतः ही प्रमाणित करता है की किस प्रकार से शिवराज सरकार किसानो के प्रति असंवेदनशील है।
अग्रवाल ने कहा की हमने सभी जिलों में जंहा जंहा बारिश से नुकसान हुआ है आंदोलन प्रारम्भ कर दिया है और किसानो को उनका हक़ दिलवाकर रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के समय अजजा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बालचंद वर्मा , लविश कनोजिया , ओमप्रकाश पाटीदार ,सुनील नागदा , सुरेन्द्रसिंह एवं अन्य साथी साथ रहे।
नवीन कुमार अग्रवाल
प्रदेश प्रवक्ता
आम आदमी पार्टी ,मध्यप्रदेश
9826270178