रायसेन विदिशा

किसान सभा बसूरिया इकाई ने सचिव को सौपा ज्ञापन।


मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839


निराकरण न होने पर होगा जनांदोलन
सालीचौका। गाडरवारा
मध्यप्रदेश किसान सभा इकाई बसूरिया तहसील गाडरवारा द्वारा सचिव ग्राम पंचायत बसूरिया के नाम ग्रामपंचायत कार्यालय में सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है दबंगो द्वारा अतिक्रमण किया गया है तत्काल हटाया जाए। हाईस्कूल बसूरिया से लगे नाले पर बनी अबैध दुकानों को हटाकर नाले की सफाई की जावे जिससे स्कूली छात्र छात्राओं को बदबू मारती गन्दगी एवं मच्छरों से निजात मिले। हाईस्कूल ग्राउंड का पुराव किया जाए निससे उसमें पानी न रुके नाले द्वारा बाहर निकाला जाए। मजदूरों के बंद पड़े जाबकार्ड चालू किये जावें। बसूरिया ग्राम में हर रास्ते पर पानी बहता रहता है पँचायत व्यवस्था कर नाली निर्माण कराये।


एस डी एम महोदया द्वारा हाईस्कूल की गंदगी नाले पर अबैध दुकानों को हटाने का सचिव सरपंच को कहा था पन्द्रह दिन से अधिक समय हो गया है।
ग्राम पंचायत तत्काल उपरोक्त समस्याओं का निदान करे अन्यथा किसान सभा इकाई बसूरिया धरना प्रदर्शन आंदोलन करने मजबूर होगी जिसकी जबाबदारी प्रशासन की होगी।


ज्ञापन देने बालों में बसूरिया इकाई अध्यक्ष बिश्राम वर्मा,हेमराज वर्मा दीना वर्मा,परसोत्तम वर्मा, कमलेश,ओमकार मंजू, आजाद,रामकुमार, किसान सभा तहसील उपाध्यक्ष लीलाधर वर्मा के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

About The Author

Related posts