नीमच मध्यप्रदेश

होमगार्ड डिस्ट्रिक कामन्डेंड चौहान का एक ओर कारनामा आया सामने, 60 आरक्षको की चुनाव ड्यूटी में 50 की लगी ड्यूटी,10 को सेवापानी लेकर किया ड्यूटी से मुक्त

कबीर मिशन समाचार।

नीमच। इन दिनों होमगार्ड जिला कमांडेंट श्री चौहान चर्चा का विषय बने हुए हैं श्री चौहान की कार्यशैली से होमगार्ड स्टाफ खासा परेशान है डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट द्वारा आरक्षकों से मनमानी सेवा पानी शरबती गेहूं से लेकर शराब और ड्यूटी लगाने के नाम तक की वसूली आरक्षकों से की जा रही है जानकारी में यह भी सामने आया है कि होमगार्ड दफ्तर पर विगत 20 सालों से एक होमगार्ड सैनिक पदस्थ है जो डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट के लिए आरक्षकों से वसूली कर कमांडेंट तक पहुंचाते हैं और उनकी इस सेवा के चलते डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट उस आरक्षक पर मेहरबान है जिसके कारण उस आरक्षक की ड्यूटी दफ्तर के सिवाय आज तक कहीं नहीं लगाई गई। जिसके चलते भी होमगार्ड सैनिकों में रोश व्याप्त है। डिस्ट्रिक कमांडेंट कि इस प्रकार की हरकतो की शिकायत होमगार्ड सैनिक द्वारा आला अधिकारियों को भी की गई है परंतु अबतक आला अधिकारी और प्रसाशन द्वारा डिस्ट्रिक कमांडेंट श्री चौहान के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है वही जानकारी मैं यह भी सामने आया है कि डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट द्वारा आरक्षक पर शिकायत उठाने का दबाव भी बनाया जा रहा है और अन्य स्थान पर ड्यूटी लगाने की धमकी भी दी जा रही है।वर्तमान में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री चौहान का एक और कारनामा सामने आया है होमगार्ड के एक सैनिक ने बताया कि राजस्थान चुनाव में नीमच होमगार्ड के करीब 60 सैनिकों की ड्यूटी लगाई गई थी परंतु ड्यूटी पर केवल 50 सैनिक ही पहुचाए गए हैं बाकी 10 सैनिकों से सेवापानी लेकर उन्हें चुनाव ड्यटी से मुक्त किया गया है। प्रशासन द्वारा इस भ्रष्ट अधिकारी पर अब तक कार्रवाई नहीं होने के कारण अधिकारी के हौसले बुलंद है। अब देखना यह है कि पूर्व में होमगार्ड सैनिक द्वारा की गई शिकायत पर प्रशासन या आला अधिकारी इस भ्रष्ट अधिकारी पर किस प्रकार के कार्रवाई करते हैं।

About The Author

Related posts