राजगढ़

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन एवं गेहूँ योजना अन्तर्गत कृषि सिंचाई उपकरण हेतु ई.कृ.यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन प्रारम्भ

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन एवं गेहूँ योजना अन्तर्गत कृषि सिंचाई उपकरण हेतु ई.कृ.यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन प्रारम्भ

कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,

02 अगस्त, 2022

उप किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा किसान भाईयों से आग्रह किया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन, गेहूँ योजनान्तर्गत पाईप लाईन, पंपसेट, डीजल पंप एवं स्प्रिंकलर सेट हेतु 04 अगस्त, 2022 तक ई.कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (कइजण्उचकंहमण्वतह) पर इच्छुक कृषक ऑन लाईन आवेदन कर सकते है।

पंजीयन कराने हेतु आधार कार्ड, जमीन सम्बंधित दस्तावेज एवं मोबाइल नम्बर लेकर नजदीकी कामन सर्विस सेन्टर एवं ऑन लाईन कम्प्यूटर सेटर पर जाकर ऑन लाईन आवेदन किया जा सकता है। प्राप्त सभी आवेदनों की संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जिले वार कम्प्यूटरीकृत लाटरी दिये गये लक्ष्यों की संख्या के बराबर एवं उतनी ही संख्या में प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुये निकाली जायेगी। लॉटरी के माध्यम से चयनित कृषको को एस.एम.एस के माध्यम से चयन की सूचना भी प्राप्त होगी।

यदि चयनित आवेदक अपात्र पाया जाता है या सामग्री कय नही करता है। तो प्रतीक्षा सूची के आवेदको को उनके कमानुसार अवसर प्राप्त होगा। कृषक को लाटरी द्वारा चयनित होने के उपरांत एक सप्ताह की अवधि में आवश्यक दस्तावेज (बी-1, खसरा, बैंक पासबुक, पटवारी द्वारा जारी सिंचाई स्त्रोत का प्रमाण पत्र एवं पम्पसेट हेतु विद्युत विभाग से जारी कृषि कार्य हेतु विद्युत कनेक्शन का वर्तमान देयक ) चयनित डीलर के माध्यम से अपलोड करने पर दस्तावेज सही पाये जाने पर सामग्री कय करने की कृषक को ऑनलाईन स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

About The Author

Related posts