कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।
संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
सीहोर स्थित शासकीय सीएम राइज मनुबेन स्कूल में कक्षा पहली में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन 16 मार्च 2025 प्रारंभ हो जाएंगे, जिसकी अंतिम तिथी 27 मार्च है।
प्राचार्य श्री दीपसिंह राठौर ने बताया कि कक्षा पहली के लिए हिन्दी माध्यम में 40 सीटे रिक्त हैं।विद्यार्थी https://osms.mponline.gov.in/Portal/SMS/Home/CitizenHome.aspx?ReqSchEQah9stwXm2yDTzcYwUZFA== लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।
अधिक संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त होने की स्थिति में लॉटरी के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा।