भोपाल मध्यप्रदेश राजस्थान हरियाणा

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर अश्लील वीडियों रिकॉडिंग कर ब्लेकमेल करने वाले संगठित गैंग को हरियाण/राजस्थान से किया गिरफ्तार-

• आरोपी सबसे पहले सोशल मिडिया पर विभिन्न साईट पर लडकी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर दोस्ती करते है ।

• वडियो कॉल के माध्यम से मीठी-मीठी बात कर जाल मे फंसा कर विडियो कॉल करते है ।

• विडियो कॉल के समय कैमरे के सामने अश्लील विडियो चलाकर सामने बाले को नग्न होने के लिए करतो है मजबूर।

• स्क्रीन रिकार्ड कर विडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल करने की धमकी देकर करते है पैसो की मांग ।

• फ्रॉड के लिए दूसरे राज्यो के फर्जी सिम कार्ड एवं बैंक खातो का उपयोग कर पैसे निकाल कर आपस मे बांट लेते है ।

• आरोपीगण हरियाणा, उत्तर प्रदेश , एवं राजस्थान की सीमा के आसपास के गांव मे रहकर देते है बारदात को अंजाम ।

• गिरोह के अन्य साथी एटीएम से पैसा निकालकर आपस में बाट लिया करते थे।

कबीर मिशन समाचार | राजकुमार 7089513598

भोपाल : दिनांक 29 जून 2022- वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन मे एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध – श्री अमित कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री अक्षय चौधरी के नेत्रत्व में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सेक्सटॉर्शन के नाम पर धमका कर पैसे बसूल करने बाली गिरोह के 03 आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

घटनाक्रम:- आवेदक जय प्रकाश को उनके मोबाईल पर वीडियो कॉल कर अश्लील विडियो रिकार्ड कर धमकाकर पैसे मांगे गए जो आवेदक द्वारा विभिन्न किस्तो मे 682000/-रू फर्जी खातो मे डलवा लिए है जिसमे आवेदन जाँच के बाद मोबाईल न. व बैंक खाता के उपयोगकर्ता के विरूध्द अपराध क्रमांक- 87/2022 धारा 384 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

तरीका वारदात:- आरोपीगण सबसे पहले सोशल मिडिया पर विभिन्न साईट पर लडकी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर दोस्ती करते है फिर चैटिंग कर लोगो से मीठी-मीठी बात कर जाल मे फंसाकर विडियो कॉल करते है और विडियो कॉल के समय कैमरे के सामने अश्लील विडियो चलाकर सामने बाले को नग्न होने के लिए करते है मजबूर फिर मोबाईल मे स्क्रीन रिकार्डर चलाकर हो रही विडियो का विडियो को रिकार्ड कर लेते है फिर सोशल मिडिया पर वायरल करने की धमकी देकर करते है पैसो की मांग । आरोपीगणो द्वारा अन्य राज्यो के फर्जी सिमकार्ड एवं खातो का उपयोग किया जाता है एवं गिरोह के अन्य साथी एटीएम से पैसा निकालकर आपस में बाट लिया करते है ।

पुलिस कार्यवाही– सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से सायबर काइम की टीम तुरंत राजस्थान /हरियाणा रवाना हुई तथा आरोपियों के मोबाईल नंबर की लोकेशन एवं तकनीकी जानकारी के आधार पर उन्हें चिन्हित किया गया एवं भोपाल पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 26.06.2022 को आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफतार किया गया तथा प्रकरण के तीन आरोपियों से 001 टैब मोबाईल ,03 मोबाईल फोन व 06 सिमकार्ड,03 बैंक एटीएमकार्ड ,एक बैंक पासबुक, एवं एक बैंक चैकबुक को विधिवत् जप्त किया गया।

पुलिस टीम:- उनि विवेक आर्य, उनि. देवेन्द्र साहू, सउनि पी. चिन्ना राव, आर. प्रताप सिंह आर. शुभम चौरसिया ,आर. आदित्य साहू, व सायबर क्राइम की टीम।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण-

क्र. नाम पता शिक्षा जाहिरा व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड

1 मो. आदिल नि. धाडोली फिरोजपुर झिरका हरियाणा, 02वी, मनी ट्रांसफर करना निल

2 अजरूध्दीन निवासी नगीना फिरोजपुर झिरका हरियाणा ग्रेजुएट फ्रॉड के पैसे को सेटलमेंट करना एवं फर्जी खातो खुलवाकर मुख्य आरोपी को देना निल।

03 तामिल खान निवासी नगीना फिरोजपुर झिरका हरियाणा ग्रेजुएट फ्रॉड के पैसे को सेटलमेंट करना एवं फर्जी खातो खुलवाकर मुख्य आरोपी को देना निल

एडवायजरी-

• सुंदर लडकियो की फोटो का इस्तेमाल करते हुये फर्जी फेसबुक इंस्टाग्राम आदि प्रोफाईल बनाकर विभिन्न लोगो को फ्रेड रिक्वेस्ट भेजी जाती है। जब किसी व्यक्ति के द्वारा रिक्वेस्ट एसेप्ट कर ली जाती है तब उस व्यक्ति से मैसेंजर पर चौट के दौरान उसका भरोसा जीतकर उसकी व्यक्तिगत पारिवारिक आर्थिक दोस्ती दूयारी से संबंधित जानकारी प्राप्त कर ली जाती है।

• व्यक्ति को दोस्ती के झांसे में लेकर उसका व्हाटसएप मोबाईल नंबर प्राप्त कर व्हाटसएप पर कामुक अश्लील चौटिंग की जाती है तथा इसी दौरान व्हाटसएप पर वीडीओ कॉल करके अश्लील वीडीओ दिखाकर सामने वाले व्यक्ति को उकसाकर उसका न्यूड बीडीओ रिकार्ड कर लिया जाता है।
• रिकार्ड किया गया न्यूड वीडीओ कॉल अश्लील चौटिंग के स्क्रीनशॉट को संबंधित व्यक्ति को भेजा जाता है तथा पैसे की डिमांड कर वीडीयो वायरल करने की धमकी दी जाती है।
• इस प्रकार की धमकी देकर संबंधित व्यक्ति से लाखो रुपये धोखाधडी पूर्वक ऐंठ लिये जाते है।
• इस प्रकार की घटना होने पर घबरायें नहीं पुलिस से तत्काल संपर्क करें। सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाईल लॉक करके रखे तथा प्रोफाईल प्राइवेसी व सेटिंग को स्ट्रांग रखे। संदिग्ध व्यक्ति की फेसबुक, इन्सटाग्राम प्रोफाईल का यूआरएल सेव करके रखे धोखाधड़ी करने वाले लोगों के द्वारा भेजे गये वीडियो, चेटिंग स्कीनशॉट को बतौर साक्ष्य संकलित करके रखे।
निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखे :
• सोशल मीडिया पर अंजान लोगों को दोस्त न बनाये।
• . सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से अपनी व्यक्तिगत, पारिवारिक आर्थिक दोस्ती यारी से संबंधित जानकारी साझा न करें।
• किसी भी अंजान नंबर से आने वाले वीडियो कॉल को रिसीव न करें। किसी भी प्रकार की धमकी से डरकर रूपये ट्रान्सफर न करें।

नोट:- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।

About The Author

Related posts