दिल्ली देश-विदेश राजनीति हरियाणा

अरविंद केजरीवाल और मनोहरलाल लाल खट्टर का एक्स ( पूर्व में ट्विटर) ) पर मुफ्त रेवड़ी बांटने को लेकर जमकर हुआ वाकयुद्ध

कबीर मिशन समाचार
नई दिल्ली

पहले देखिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ट्वीट जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टिप्पणी की थी। मनोहर लाल खट्टर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो… मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए।” इस ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने लिखा है “खट्टर साहब। हम दिल्ली में फ़्री और विश्व स्तरीय शिक्षा देते हैं, फ़्री और विश्वस्तरीय इलाज देते हैं। फ़्री और 24 घंटे बिजली देते हैं, पानी देते हैं। पंजाब में भी हमने ये सब काम शुरू कर दिए हैं। और जनता इन सुविधाओं से बहुत खुश है। जल्द ही हरियाणा के लोगों को भी इसका फ़ायदा मिलेगा।”

अरविंद केजरीवाल की इस टिप्पणी पर मनोहर लाल खट्टर ने लिखा है कि “आप” को मुफ्त का खाने की आदत लगी है,
मुफ़्त का खाया हुआ कब निकल जाए यह बात “आप” के मंत्रियों से बेहतर कौन समझ सकता है” खट्टर के इस ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि “हम जनता के पैसे से जनता को फ़्री सुविधाएँ देते हैं। इससे आपको तकलीफ़ होना लाज़मी है खट्टर साहब। क्योंकि आपकी पार्टी में तो जनता का पैसा अपने ख़ास दोस्तों पर लुटाने का चलन जो है।

और रही बात मंत्रियों की तो सुना है कि आजकल आप अपने एक मंत्री के पाप को बचाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। आख़िर क्या वजह है कि महिलाओं साथ दुर्व्यवहार करने वालों को पूरी भाजपा बचाने में जुट जाती है?”

देश के दो राज्यों के मुख्यमंत्री इस तरह से एक दूसरे को छोटा बड़ा दिखाने में लगे हैं। वैसे मुफ़्त की रेवड़ी कौन नहीं बांट रहा है हर कोई अपने अपने चुनावी नफ़ा नुक्सान को देखते हुए यही करते हैं। जिससे जनता उनके पक्ष में मतदान करे। बाकी जनता सब जानती ही है।

About The Author

Related posts