क्षेत्र अंतर्गत पैदल भ्रमण एवं सघन वाहन चेकिंग की जा रही है।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्त्व में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के कुशल मार्गदर्शन में व समस्त एसडीओपी के नेतृत्व में दिनांक
04/12/2024 की संध्या में जिले के समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस बल के साथ शहरी और ग्रामीण इलाकों के मुख्य मार्गो, संवेदनशील एवं रहवासी इलाकों से फ्लैग मार्ग, पैदल भ्रमण किया। थाना प्रभारी द्वारा पैदल भ्रमण के दौरान आमजन से शांति, कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा
किसी संदिग्ध, आपराधिक गतिविधि की तत्काल सूचना देने की अपील की गई। जिले समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्गों पर सघन वाहन चेकिंग की जा रही है, वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट, हेलमेट, सीटबेल्ट एवं पर्याप्त दस्तावेज आदि चेक किए और वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई।ह