कबीर मिशन समाचार पत्र,
इंदौर ब्योरो चीफ सुरेन्द्र सिंह
विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग आधिकारी एवं कर्मचारी संघ भोपाल के प्रांतिय अध्यक्ष महोदय जी के निर्देशानुसार प्रांतिय कार्यकरणीय की वार्षिक बैठक 26/02/2023 को समय 11 बजे अयोजित मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी पोलो ग्राउंड इन्दौर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग आधिकारी एवं कर्मचारी संघ की मीटिंग में एससी एसटी के कर्मचारियों की अन्य समस्याओं को लेकर 07 विन्दुओ उक्त बैठक के एजेंडा ने निम्न बिंदुओ पर चर्चाएं किया जाना प्रस्तावित को संज्ञान में लेकर रखी गई है ।
01 🔴 मननीय उच्च न्यायलय जबलपुर द्वारा संगठन के पक्ष मे पारित निर्णय पर चर्चा ।
02 🔴 संगठन के द्वारा पिछले एक वर्ष में किये गए कार्य एव उपलब्धियो पर चर्चाएं ।
03 🔴 संगठन में पूरे मध्य प्रदेश में नये सदस्य बनाए जाने पर चर्चाएं ।
04 🔴 विभिन्न विधुत कंपनियों में संगठन के लिए जिला कार्यकारिणी को गठित करने पर चर्चाएं ।
05 🔴 मध्य प्रदेश में वितरित कंपनियों में बेंकलांग प्रमोशन में आरक्षण एव नवीन भर्तियों में रोस्टर के पालन पर चर्चाएं ।
06🔴 संगठन हेतु प्रदेश के विभिन्न कंपनियों के मुख्यालय में संगठन के कार्यालय हेतु भवन आवंटन पर चर्चाएं ।
07🔴 संगठन के द्वारा भविष्य में नवीन रुप रेखा एवं कार्य योजना निर्धारित करने पर चर्चाएं कमेठी के संस्थापक, एमएल.शाक्या साहब जी अन्य वरिष्ठ अधिकारी , प्रांतीय अध्यक्ष इंजी. गजरा मेहता जी कार्य निदेशक इन्दौर, प्रांतीय उपाध्यक्ष इंजी. सूर्यदेव जय सिंह जी सहायक यंत्री इन्दौर,इंजी. श्री डी. डी. रामटेक कार्यपाल यंत्री जबलपुर , इंजी. दिलीप कुमार बुर्के जी कार्यपालन यंत्री खंडवा, अन्य जिलों से उपस्थिति हुए कर्मचारीगण मीटिंग में एससी एसटी के कर्मचारियों का कई तरह से विभागो में परेशान शोषण किया जा रहा ।
मध्य प्रदेश विधुत मण्डल आरक्षित वर्ग आधिकारी एवं कर्मचारी संघ के संस्थापक जी और प्राणतीय अध्यक्ष महोदय जी ने कई समस्याओ को लेकर जल्दी से समाधान और सुधार करने का प्रयास करेंगी हमारी कामेठी ।