कटनी

कटनी। जिला चिकित्सालय में अग्नि हादसे दौरान मरीजों की जान बचाने वाला स्टाफ हुआ सम्मानित

कलेक्टर ने प्रदान की रेडक्रॉस की मानद सदस्यता

कटनी (27 फरवरी ) – जिला चिकित्सालय में गत 20 फरवरी को हुए आकस्मिक अग्नि हादसे के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर अग्निशमन में सहयोग कर भर्ती मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने वाले नर्सिंग और चिकित्सकीय स्टाफ को सोमवार को कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा सम्मानित करते हुए उनकी भूरि -भूरि प्रशंसा की गई। उक्त स्टॉफ को उनकी कर्तव्य परायणता के लिए रेडक्रॉस सोसायटी कटनी में मानद सदस्य बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि गत 20 फरवरी 2023 को जिला चिकित्सालय में घटित आकस्मिक अग्नि हादसे के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए और सूझ बूझ का परिचय देते हुए जिला चिकित्सालय की नर्सिंग ऑफिसर सुश्री दुर्गा पटेल, सुश्री पायल बिसेन, सुश्री अलका पटेल, सुश्री रश्मि जायसवाल, सुश्री ममता पटेल, सुश्री सुरभि यादव, सुश्री सविता तिवारी, सुश्री कौशल्या मराठे, गार्ड मनीष रजक, श्रीमती मधु प्यासी, हाउस कीपिंग स्टाफ सुश्री ज्योति, सुश्री पूजा और सुश्री सुलोचना द्वारा भर्ती मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करते हुए आग बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया गया था। जिनकी कर्तव्य परायणता की सराहना करते हुए कलेक्टर एवं रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष अवि प्रसाद द्वारा उक्त स्टाफ को रेडक्रॉस कटनी की एक वर्षीय मानद सदस्यता प्रदान की गई। इस अवसर पर महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, सचिव डॉ यशवंत वर्मा, नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र धाकरे, राजेश श्रीवास्तव प्रखर की उपस्थिति रही।

About The Author

Related posts