कबीर मिशन समाचार आष्टा जिला सीहोर।
आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट
आष्टा: आष्टा में पिछले कही दिनों से कांग्रेस में उथल पुथल चल रही थी कही दिग्गज नेता टिकिट को लेकर नाराज चल रहे थे मगर अब। कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने नाराज नेताओ को मना लिया है और एक साथ आकर प्रचार और कांग्रेस को विजय बनाने के संकल्प लिया कांग्रेस पार्टी के लिए और विशेष कर कांग्रेस के प्रत्याशी कमल सिंह चौहान के लिए आज का दिन बहुत खुशी भरा रहा आज कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज मनोहर सिंह पंडितया वा राजाराम बड़े भाई ने कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान के पक्ष में अपना नामांकन वापस ले लिया है।
आपको बता दे की ग्राम कल्यणपुरा निवासी मनोहर सिंह पंडितीय ने कांग्रेस का टिकट न मिलने से नाराज होकर निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था। जिससे चुनाव क्षेत्र में यह चर्चा चल रही थी कि अगर पंडितया चुनाव में खड़े रहते हैं तो कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है, और बीजेपी आसानी से चुनाव जीत जाएगी। किंतु कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान और क्षेत्रीय नेताओं तथा शीर्ष नेतृत्व के मनाने के बाद आखिरकार मनोहर सिंह पंडितया ने अपना निर्दलीय फार्म वापस ले लिया। वहीं आम आदमी पार्टी के राजेश सोलंकी ने भी कमल सिंह चौहान के पक्ष में अपना नाम वापस ले लिया है, साथ ही साथ कांग्रेस पार्टी के दो ताकतवर उम्मीदवार जो इस चुनाव में टिकट मांग रहे एच आर परमाल और जगदीश चौहान ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में एवं कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने की हामी भर दी। मनोहर पंडितया के नाम वापस लेने के बाद तहसील से बाहर सीहोर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बलवीर सिंह तोमर एवं कांग्रेस पार्टी आष्टा के वरिष्ट नेताओं ने इन तीनों साथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया और सीधे चुनाव कार्यालय आकर साफा और माला पहनाकर खुशी का इजहार किया ।
नामांकन वापस लेने के बाद हुए कार्यक्रम में बलवंत सिंह तोमर, बाल बहादुर सिंह नेताजी, दशरथ सिंह मोरावर, बापू लाल मालवीय, कैलाश परमार, भेरू सिंह मालवीय, मियां सोहेल मिर्जा आदि नेता शामिल हुए वहीं दूसरी ओर आज कांग्रेस प्रत्याशी का चुनावी दौरा बहुत आक्रामक रहा जह लगभग 300 नेता और कार्यकर्ता कमल सिंह चौहान के जनसंपर्क में शामिल रहे । आज माली खेड़ी दुपाड़िया टांडा केवखेड़ी, चाचा खेड़ी लसूडिया सुखा, छापरी देव की, लोराश हीरापुर, कालापुर, , पटारिया गोयल, लोराज कमालपुर खेड़ी, हुसैनपुर , गोदी बणवीरपुरा को पाव खेड़ी, सुलखेड़ी जनसंपर्क के दौरान अपार समर्थन मिला।