विराज घेंघट आष्टा की शान ने एक बार फिर राजस्थान चित्तौड़ में मध्य प्रदेश की ओर से सब जूनियर में गोल्ड मेडल जीतकर मध्य प्रदेश का नाम और वाल्मीकि समाज का नाम रोशन किया ।
कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर। आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
आष्टा। सिहोर जिले के एक छोटे से शहर आष्टा के रहने वाले विराज घेंघट ने एक बार फिर आष्टा और पुरे मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है विराज घेंघट ने राजस्थान के चित्तौड़गड़ में सब जूनियर पावर लिफ्टिंग में पहले नंबर आने के साथ ही गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया अब विराज घेंघट भारत की ओर से सब जूनियर पावर लिफ्टिंग खेलेंगे गोल्ड मेडल जीतने पर घेंघट परिवार
और पुरे आष्टा शहर ने विराज घेंघट बधाई दी की विराज घेघट ने राजस्थान में जाकर पॉवर लिफ्टिंग सब जूनियर में नेशनल गोल्ड मेडल जीतकर नगर का नाम रोशन किया है साथ ही अपने परि- वार का नाम भी राज्य स्तर पर पहुंचाया है। यह हमारे प्रदेश और आष्टा नगर के लिए गौरव की बात है। पिछले दिनों में राजस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग सब जूनियर में नेशनल गोल्ड मेडल विजेता रहे विराज घूंघट के स्वागत सम्मान अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के विराज घेंघट आष्टा की शान ने एक बार फिर सिहोर जिले के एक छोटे से शहर आष्टा का नाम रोशन किया हे विराज घेंघट ने राजस्थान के चित्तौड़गड़ में सब जूनियर पावर लिफ्टिंग में पहले नंबर आने के साथ ही गोल्ड मेडल भी अपने गोल्ड मेडल जीतने पर घेंघट परिवार और पुरे आष्टा शहर ने विराज घेंघट बधाई दी की विराज घेघट ने राजस्थान में जाकर पॉवर लिफ्टिंग सब जूनियर जीता है साथ ही अपने परि- वार का नाम भी राज्य स्तर पर पहुंचाया है। यह हमारे प्रदेश और आष्टा नगर के लिए गौरव की बात है। । इस अवसर पर विराज घेघट का स्वागत किया