कबीर मिशन समाचार/अनिल परमाल आष्टा ।
आष्टा क्षेत्र के सड़क ठेकेदार श्री राजेन्द्रसिंह ठाकुर द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बनने वाली सड़को का अच्छा कार्य करने के साथ समाज सेवा व अन्य जनहितैषी गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने सामाजिक धार्मिक कार्यो में हमेशा आगे रह कर सहयोग करने को लेकर
दैनिक भास्कर अवार्ड 2024 के लिये उनका चयन होने पर उनेह दिल्ली में सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान के हाथों गत दिवस वे एक भव्य समारोह में दिल्ली में सम्मानित हुए।
श्री राजेन्द्रसिंह ठाकुर के सम्मानित होने पर आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने उनेह इस मील सम्मान पर बधाई देते हुए अपने कार्यालय में भी उनका स्वागत सम्मान किया।