दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में महिला संबंधी अपराधो के शीघ्र निराकरण व आरोपीयों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी भाण्डेर कर्णिक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भाण्डेर विनीत तिवारी एवं उनकी टीम के द्वारा नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सरसई रोड़ भाण्डेर से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया।घटना का संक्षिप्त विवरण फरियादिया ने दिनांक 19/08/24 को थाना भाण्डेर पर रिपोर्ट की कि दिनांक 18/08/24 के रात करीब 10 बजे मैं मेरे पति एवं मेरी नाबालिग लडकी उम्र करीब 15 साल 07 माह हम सभी रात में घर में सोये थे।
शुबह दिनांक 19/08/24 को 04 बजे मैं जागी तो देखा कि मेरी लड़की चारपाई पर नही थी। फिर मैंने उठकर लडकी को घर मे, घर के बाहर देखा घर का गेट खुला पड़ा था, लडकी कहीं नही दिखी तब मैंने अपने पति को एवं भतीजों को सारी बात बताई, लडकी को काफी ढूंढा नही मिली कुछ दिन पहले ग्राम बैंदा का विकाश पुत्र श्यामलाल कुशवाह हमारे घर के पास भटकता दिखा था। हमे संदेह है कि हमारी लड़की को विकाश कुशवाह ही बहला फुसलाकर कहीं ले गया है, उक्त रिपोर्ट से थाना भाण्डेर पर अप क्र 260/24 धारा 137(2) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्यवाहीअपराध महिला संबंधी गंभीर प्रकृति का होने से थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाकर अपहृता व संदेही आरोपी की तलाश की गई, तो इसी क्रम में दिनांक 14/10/24 को अपहृता उम्र करीब 15 साल 07 माह को दस्तयाब कर कथन लेख किये व न्यायालय कथन कराये गये। तो अपहृता ने कथन में आरोपी विकाश पुत्र श्यामलाल कुशवाह निवासी बैदा थाना सरसई जिला दतिया के द्वारा बहला फुसला कर ट्रैन में बैठाकर हैदराबाद ले जाकर दुष्कर्म करना बताया पीड़िता का मेडीकल कराया गया।
बाद आरोपी की पतारसी की तो आज दिनांक 18/10/24 को मुखबिर की सूचना पर से दुष्कर्म के आरोपी विकाश पुत्र श्यामलाल कुशवाह उम्र 19 साल निवासी बैंदा थाना सरसई जिला दतिया को सरसई रोड़ भाण्डेर से गिरफ्तार किया घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल आरोपी के घर से बरामद की गई बाद आरोपी का मेडीकल परीक्षण आदि कराकर न्यायालय जे.आर. पर पेश किया।
न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारण्ट जारी किया जिस पर से आरोपी को दतिया जेल दाखिल किया गया।सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी भांडेर निरीक्षक विनीत तिवारी, उप निरी सोबरन सिंह तोमर, उप निरी अनिरुद्ध सिंह परिहार, सउनि कोकसिंह रावत, प्रआर 148 उदय सिंह यादव, आर 645 मनोज तोमर, आर 502 दिलीप सिंह, आर 766 विजय बघेल, आर 694 कमल किशोर, आर 442 दिनेश माहौर, आर 851 वीर सिंह, म.आर. 978 ज्योति कौर, सैनिक 76 राधारमण यादव की सराहनीय भूमिका रही।