मध्यप्रदेश मुरैना

पोरसा।बैंक ग्राहक की सतर्कता एवं गार्ड की सतर्कता से ₹740000 लुटने से बचें

पोरसा। भारतीय स्टेट बैंक तालाब रोड वाली ब्रांच से एक अज्ञात अपराधी ₹740000 का रुपयों का भरा बैग काउंटर से उठाकर ले जाने लगा इतने में ग्राहक नरोत्तम सिंह तोमर चिल्लाए उसके बाद गार्ड ने गेट पर लड़के से बैग छुड़ाने में सफलता हासिल की और अपराधी भागने में सफल हुआ।

सुबह 10:45 पर काली माई इंडेन गैस एजेंसी के अकाउंटेंट ध्रुव शर्मा तालाब रोड की स्टेट बैंक में रुपए एक बैग में धरके जमा करने के लिए गए बैंक के केशियर को उक्त बैग थमा दिया गया।बैंक की नोट गिनने की मशीन में कोई कमी आने के कारण वह केशियर मशीन को देख अंदर रखी मशीन को देखने लगा

इतने में अज्ञात एक लड़का अपराधी उस बैग को लेकर लेकर चलने लगा वहां खड़े ग्राहक नरोत्तम सिंह तोमर ने कहा कि लड़का किस का बैग ले जा रहा है इतने में गार्ड नूर मोहम्मद खान एवं विजय सिंह सेंगर उस लड़के को पकड़ने का प्रयास किया लड़का पकड़ में नहीं आया

लड़का जिस बैग को लेकर जा रहा था वह बैग पकड़ लिया तव लड़का बैग छोड़कर भाग गया उसके पीछे पब्लिक ने पकड़ने के लिए पीछा किया तब वह लड़का एक गली में हो के दीवार फांद कर भाग निकला।ब्रांच मैनेजर मुकेश कुमार रावत का कहना है कि हमारे ग्राहक एवं गार्ड की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

About The Author

Related posts