कुशल जैन तहसील पत्रकार जिला भिंड
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर असित यादव जी के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय भिंड एवं एसडीओ भी सौरभ कुमार जी के मार्गदर्शन में जिलेभर में साइबर क्राइम अपराधों से बचने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान को लेकर
मालनपुर में भी एक साइबर क्राइम का बैनर लगा करके इस अभियान के तहत लोगो के बीच में एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप सोनी जी के द्वारा बताया कि साइबर क्राइम से हो रही ठगी के बारे में बताया और इनसे बचने के बारे में भी
समझाया जैसे कि मोबाइल पर अनजान लोगों से कॉल पर बात न करें और ना कॉल को उठाएं और किसी अनजान व्यक्ति को अपनी पर्सनल ओटीपी या डिटेल शेयर ना करेंऔर इस साइबर क्राइम से बचने के लिए रोज प्रतिदिन आपके मोबाइल पर कॉल लगाते समय इसकी जानकारी भी दी जाती है और किसी भी प्रकार की साइबर
धोखाधड़ी की सूचना हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें सकते हैंसाइबर क्राइम कि इस जागरूक अभियान में महिला , पुरुषों एव बच्चे मालनपुर थाने से आई एस आई गीता सिकरवार ए एस आई अब्दुल शमीम प्र आर राघवेंद्र शुक्ला प्र आर दीपेंद्र म आर हरजिंदर कौर, आर नवीन, संजय, अभिषेक, संजीव, सोनू, प्रशांत उपस्थित रहे
यह भी पढें – India Post GDS Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, Best Job जाने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,अंतिम तिथि
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल(बैकलॉग एवं सीधी)भर्ती,आवेदन शुरू इस दिन से best tip