ग्राम – बुड़ा डूंगर तह. – आगर मालवा ज़िला – आगर मालवा में नव भारत फर्टिलाइजर द्वारा बुधवार को जैविक खेती के लिए किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया कंपनी के कृषि अधिकारी डॉ. रितिक कुर्मी द्वारा किसानों को जैविक खेती के लाभ के बारे में जानकारी दी उन्होनें बताया जिस तरह हम रासायनिक खादों और दवाइयों का उपयोग लगातार कर रहें हैं उससे हम अपनी जमीन की उपजाऊ शक्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं तथा इनसे बचने के लिए हमे जैविक खादों और गोबर की खाद का उपयोग करना चाहिए किसान गोष्ठी में उपस्थित किसान श्री जसवंत सिंह जी, कमल जी, आशीष जी, कमलेश जी, विक्रम जी, संतोष जी, राहुल जी आदि उपस्थित रहें!
Azad Awaz
More Stories
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीएम किसान कल्याण योजना अंतर्गत जिले के 91 हजार से अधिक किसानों को 18.31 करोड़ की राशि बैंक खाते में अंतरित कीजिले की सिंचाई क्षमता बढ़ाने हेतु नित प्रयास किए जा रहे – विधायक श्री गहलोत
अब सुप्रीम कोर्ट कवर करने वाले पत्रकारों को नहीं होगी LLB डिग्री की जरुरत
मध्यप्रदेश में पत्रकारों के भाव’1 रुपए.50 पैसे.30 पैसे 20 पैसे औऱ 10 पैसे।