कबीर मिशन समाचार, सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ
गरोठ । एस एन उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ में विक्रम विश्वविद्यालय से उज्जैन की वार्षिक परीक्षा अप्रैल 2022 तीन पारियों में चल रही है दिनांक 5 अप्रैल 22 को बी ए फाइनल की परीक्षा दोपहर 11:00 से 2:00 के बीच 11 कक्षो में चल रही है जिसमें 577 से छात्र-छात्राए नियमित व स्वाध्यायी परीक्षाओ में सम्मलित हुए।
महाविद्यालय प्राचार्य एन के धनोतिया ने बताया कि कालेज के पास प्रसाधन व मानव संसाधन पर्याप्त नही होने पर भी बाहर से संसाधन जुटाकर परीक्षाए संपन्न कराई जा रही है ।
महाविद्यालय में ऑनलाइन मुख्यमंत्री करेगे जनसंवाद— मुख्यमंत्री युवा संवाद के अंतर्गत 6 अप्रैल 2022 बुधवार को शासकीय महाविद्यालय गरोठ में दोपहर 1 बजे से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का ऑनलाइन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा जिसमे जनप्रतिनिधि गण प्रबुद्ध जन और युवाओं को शासन की स्व रोजगार के बारे में जनसंवाद करेगे।