मंदसौर स्वास्थ

गरोठ। रात्रि में मोबाइल मार्केट में दूध डेयरी के दुकान में भीषण आग लगी

कबीर मिशन समाचार, सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ

17 लाख 50 हजार रुपए का सारा सामान जलकर हुआ राख गरोठ । बीती रात्रि रविवार को नवीन बस स्टैंड के पास मोबाइल मार्केट के यहां पर दूध डेयरी की दुकान में मैं अचानक आग लग जाने से दुकान में रखा लगभग 17 लाख 50 हजार रुपए का सारा सामान जलकर राख हो गया ।

सोमवार को प्रातः 10:00 बजे क्षेत्र के विधायक देवीलाल धाकड़ भी मौके पर पहुंचे और दुकान का निरीक्षण भी किया उनके द्वारा उसी समय तहसीलदार से फोन पर चर्चा कर प्रशासन की ओर से आत्माराम को जो भी सहायता मिले इसके लिए चर्चा की गई और दुकान का निरीक्षण करने के लिए बोला गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दूध डेयरी संचालक आत्माराम पिता कालूराम गायरी निवासी पुनिया खेड़ी अपने दूध डेयरी की दुकान रात्रि में 11 बजे के बाद बंद करके घर की ओर निकले थे की दुकान में 11:30 बजे के लगभग अचानक आग लग गई जिससे आग आग की लपटें बाहर आने लगी

सूचना मिलने पर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची अन्य लोगों की सहायता से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया आग लगने से दुकान में रखा फील्डिंग मशीन 1000 लीटर स्टेपलाइजर 31000 10000 की पाइप लाइन स्टील की 500 लीटर का फ्रिज ₹38000 का एलईडी सीसीटी कैमरे दुकान में रखा पूर सामान जलकर राख हो। आग कैसी लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई ।

About The Author

Related posts