कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविंदराव कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
रामकोला नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई । गुरुवार को विभिन्न जगहो पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। रामकोला थाना परिसर में अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। नगर में भाजपा मंडल रामकोला द्वारा अंबेडकर जयंती मनाई गई। बतौर मुख्य अतिथि रामकोला के विधायक विनय प्रकाश गोंड व कार्यकर्ताओं ने डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। विधायक श्री गोंड ने कहा कि डा साहब समतामूलक समाज के हिमायती थे।वे केवल एक समाज के लिए नहीं बल्कि हर वर्ग जाति के शोषित दबे- कुचले लोगों के लिए चिंतित रहते थे।वे भारतीय संविधान के जरिये समस्त नागरिकों को राष्ट्रीय एकता ,अखण्डता और व्यक्ति की गरिमा की जीवन पद्धति से भारतीय संस्कृति को अभिभूत किया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, महामंत्री मनोहर गुप्ता , अमित, मनोज गोविन्द राव ,भरत गोविन्द राव, संतोष, राधेश्याम दीक्षित , अमरजीत गोविन्द राव, दिनेश चंद, आशीष, रवीन्द्र, रामू जायसवाल, शेष नाथ, राजेश मिश्र, विश्वजीत गोविन्द राव, विश्वास प्रसाद ,चंदन,गौरव, प्रतीक ,अदालत, वशिंन्दर , विकाश, हरि शंकर , दिनेश गोंड , सोनू बाबा, विशाल, शैलेश, साहनी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।