आगर-मालवा

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती मनाई

  

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला प्रतिनिधि

आगर-मालवा, 14 अप्रैल/ जन अभियान परिषद विकासखंड आगर द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर व्याख्यान माला का आयोजन जनपद सभाकक्ष आगर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री लक्ष्मीनारायण चौहान, जिला प्रमुख समग्र ग्राम विकास श्री हरीश श्रीवास्तव, अखिल भारतीय योग प्रमुख विद्या भारती समाजसेवी श्री कैलाश जैन, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री प्रेमसिंह चौहान, श्री धर्मराज यादव, पीसीओ जनपद श्री भेरूलाल, श्री मोहनलाल सूर्यवंशी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक जन अभियान परिषद द्वारा स्वागत भाषण दिया गया । प्रमुख वक्ता श्री हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू मध्यप्रदेश में ही हुआ था भीमराव अंबेडकर ने उस समय की परिस्थितियों में बहुत संघर्ष किया, लेकिन प्रतिभा के धनी होने के कारण वे संघर्ष से निराश नहीं हुए, अपनी शैक्षणिक योग्यहता को बढ़ाते रहें। उन्होंने अपनी पढ़ाई देश और विदेश में की अपनी प्रतिभा के दम पर समाज में बहुत ही परिवर्तन लाएं और उन्होंने कई डिग्रियां प्राप्त की, उनको भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया। 29 अगस्त 1947 को उन्हें भारतीय संविधान प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाया गया, हम आज उन की 131 वी जयंती मना रहे हैं हम सब को उनके जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मीनारायण चौहान ने कहा कि महापुरुष किसी धर्म जाति विशेष के नहीं होते वे पूरे राष्ट्र के होते हैं, डॉ भीमराव अंबेडकर एक महान राजनीतिक,विचारक,सामाजिक दार्शनिक,अर्थशास्त्री लेखक थे । संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर ने इस देश को बहुत कुछ दिया, हमें उनके पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है । उनके विचार हर व्यक्ति तक पहुंचे ऐसा हम सबको प्रयास करना चाहिए तथा उनके जीवन के बारे में विस्तार से बताया । इस अवसर पर श्री कैलाश जैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मेंटर्स श्री नारायणसिंह बगाना ने किया तथा आभार श्री दिनेश तिवारी ने माना । कार्यक्रम में नवांकुर एवं प्रस्फुटन, सीएमसीएलडीपी, छात्र, स्वैच्छिक संगठन उपस्थित हुए ।

About The Author

Related posts