कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ – ग्राम रूपरा श्री देवनारायण मंदिर चौराहा पर रामदेव बाबा का भंडारा जो कि 15 दिवस से लगातार चल रहा था अंतिम दिन भादवा बड़ी बीज के अवसर पर धूमधाम से गांव में पालकी निकाली गई, कमल सिंह सिसोदिया को घोड़ी पर बिठाकर एवं रामदेव बाबा का आकर्षक श्रृंगार कर पालकी का जगह-जगह बड़ी धूमधाम से स्वागत अभिनन्दन किया गया। हर घर पर बाबा रामदेव की आरती की गई, जिसमें कथा वाचक पंडित तिलकराज जी शास्त्री वृंदावन धाम पिछला वाले भी सम्मिलित हुए। आखिरी दिन भंडारा भी आयोजित किया गया,जिसमें सभी ग्रामवासियों एवं भक्तजनों महाप्रसादी ग्रहण कि।