मंदसौर

बाएफ संस्था ने लगाएं गाव गाव मे पशु बाझपन निवारण शिविर सम्पन्न

मंदसौर:दिनांक 25/ 01/ 2024 को आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत बाएफ डेवलपमेंट रिसर्च फाऊंडेशन द्वारा मल्हारगढ़ ब्लॉक जिला मंदसौर में 10 पशुधन विकास केंद्र 2013 से संचालित किया गया है। जिसमें नेनोरा के ग्राम कंनघटी एव देहरी, गरोडा एव आक्या मे पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया

जिसमें ग्राम के किसान प्रमोद पाटीदार, चेतराम पाटीदार, प्रवीण पाटीदार, राजेंद्र पाटीदार,ओम प्रकाश पाटीदार, परशुराम पाटीदार, मगल सूर्यवंशी, धर्मेंद्र, कांतिलाल अशोक पाटीदार मुकेश पाटीदार लोकेश पाटीदार अन्य किसान गण उपस्थित एवं केलाश के पाटील जिला प्रभारी इंदौर (बाएफ) एवं पशु चिकित्सा डॉ.मनीष इगोले उप सचालक पशु चिकित्सा सेवाएं मंदसौर एव डॉक्टर एजाज हुसेन नवाब मल्हागढ़ एवं डॉ.जसवंत पाटीदार करजू जिला मंदसौर केंद्र प्रभारी श्री अरुण पाटीदार नेनोरा,दिपक राठोड देहरी पशुओं का बांझपन निवारण गर्भ परीक्षण,बाएफ सस्था द्वारा कृत्रिम गर्भाधान,नस्ल सुधार उच्च क्वालिटी का सीमन द्वारा गिर,साहीवाल,एच एफ सकर नस्ल जर्सी,नस्ल मुर्रा,जफराबाद नस्ल का सीमन से कृत्रिम गर्भाधान कीया जा रहा है।

एव गर्भ परीक्षण की निशुल्क जांच कृमि नाशक दवा का प्राथमिक उपचार किया गया।एवं डॉ.नवाब साहब द्वारा पशुपालकों को पशुओं का बीमा करवाने पशुओं की रखरखाव एवं समय-समय पर टिकाकरण ,बाएफ का मिनरल मिक्सर खनिज मिश्रण ,हरा चारा हाइब्रिड नेपियर,के बारे में सविस्तर जानकारी दिया गया जिला प्रभारी केलाश पाटिल इंदौर द्वारा बाएफ का सॉर्टड सीमन बछिया वाला सीमन 90% बछिया ही होगी एव गिर गाय का दूध में A-2 की मात्रा अधिक होती है एव बाएफ बाजार के बारे में सविस्तार जानकारी दी गई इसी के साथ आज का एक दिवसीय शिविर संपन्न हुआ

About The Author

Related posts