मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला में त्रिवेणी चीनी मिल परिसर के गुरुद्वारे में रविवार को बैसाखी का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया। गुरुद्वारा को आकर्षक ढंग से सजाया गया। जत्थे ने गुरुवाणी का पाठ व शब्द कीर्तन करते हुए गुरु के बताए मार्ग पर चलने के
लिए प्रेरित किया। श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माथा टेका और अरदास लगाए ।इस अवसर पर लंगर का भी आयोजन किया गया सिख धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बैसाखी के दिन ही सिखों के दसवें और आखिरी गुरु गोविंद सिंह ने 1699 को खालसा
पंथ की स्थापना की थी। इस दिन गुरु गोविन्द सिंह ने सभी लोगों को मानवता का पाठ पढ़ाया और उच्च और निम्न जाति समुदायों के बीच के अंतर को खत्म करने का उपदेश दिया। इस दिन किसान अपनी फसल पकने की खुशी में बैसाखी का पर्व मनाते हैं। बैसाखी के त्योहार से
पंजाब और हरियाणा के क्षेत्रों में फसलों की कटाई शुरू हो जाती है। पिछले लगभग 90 वर्षो से रामकोला त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड में बैसाखी का पर्व गुरुद्वारा में भजन कीर्तन और लंगर के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर चीनी मिल के प्रधान
प्रबंधक यशराज सिंह ,मानवेंद्र राय, उर्मिला धारीवाल, सतीश चौहान, जगदीश चावला,ज्ञानी संजय सिंह, आनंद मिश्रा, कमल राज मधोक, राज मनोहर, जसपाल सिंह, शिवम् चड्ढा, राजेश शर्मा, गौरव नंदा, अंजना चड्ढा ,शशी नंदा, नीतू मधोक, जितेंद्र श्रीवास्तव, सहित तमाम लोग शामिल रहे I