बालाघाट/लामता। कबीर मिशन समाचार। अषीश गनवीर
कर्नाटक राज्य मे चातुर्मास कर रहे जैन मुनिश्री 108 काम कुमार नंदी जी महाराज की जघन्य हत्या को लेकर जैन समाज मे सरकार एवं पुलिस प्रशासन के रवय्ये को लेकर जबरदस्त आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। उपरोक्त घटना को लेकर दिनांक 20 जुलाई को भारत बंद करते हुए आक्रोश रेली निकाल कर सरकार ओर प्रशासन को आगाह किया गया और घटना की सीबीआई से जांच और अपराधियो को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गई।
उपरोक्त घटना को लेकर पहले भी देश भर मे ज्ञापन दिए गए पर कर्नाटक सरकार एवं केंद्र सरकार ने घटना पर कठोर कदम नही उठाया इस बात को लेकर पुरे देश के जैन समाज मे जबरदस्त आक्रोश है। दिगंबर संत की निर्मम हत्या को लेकर जैन साधु संतो मे भी रोष व्याप्त हे तथा निरन्तर मुखर होकर घटना की निन्दा करते हुए सरकार एवं पुलिस प्रशासन को आमरण अनशन तक की चेतावनी दे रहे है। इतना होने के बाद भी सरकार ओर प्रशासन घटना की सीबीआई जांच नही करवाता हे तो जैन समाज को कठौर आनंदोलन के लिए मजबूर होना पडेगा।
लामता क्षैत्र के सकल जैन समाज ने दोपहर 1 बजे जैन मंदिर बाजार चौक से रैली निकालकर पुलिस थाना पहुंच कर राजस्व अधिकारी और थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया और घटना की सीबीआई जांच तथा घटना मे जितने भी अपराधी शामिल हो उन्हे कड़ी सजा की मांग की। इस अवसर पर, हुलासमल कोचर, प्रदीप जैन ने अपने आक्रोश भरे विचार व्यक्त किए।
ज्ञापन का वाचन अशोक जैन ने किया,थाना प्रभारी ने जैन समाज की बात अपने उच्च अधिकारियो तक पहुंचाने की बात कही। रैली मे लामता जैन समाज के अलावा अन्य समाज के लोगो ने अपना समर्थन दिया,जैन समाज ने पूरे दिन तक अपना कारोबार बंद रख कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।