कबीर मिशन सामाचार/बालाघाट,
आशीष गनवीर, ब्यूरो बालाघाट ।
बालाघाट । अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चे में शामिल घटक संगठनों के जिलाध्यक्षो जिसमें आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आशीष बिसेन, राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश बिसेन, प्रांतीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद पारधी एवं शासकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रितेश गेड़ाम की बैठक बालाघाट मैं संपन हुई ।
जिसमें 10 तारीख को “अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश के आह्वान पर अपनी प्रमुख मांगो मे नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ क्रमोंन्नति / पदोन्नति के आदेश जारी करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, छठवें वेतनमान की विसंगति दूर करने, अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में शिथलीकरण करने, गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान करने, उच्च माध्यमिक शिक्षकों का प्रमोशन करने, वरिष्ठता सूची का सही निर्धारण करने, रिटायरमेंट पश्चात ग्रेजुएटी का लाभ प्रदान करने आदि मांगो को लेकर भोपाल में होने वाली “अध्यापक शिक्षक महारैली” कार्यक्रम में जिले के संयुक्त मोर्चा के द्वारा जिले के अध्यापकों शिक्षक भाइयों एवं शिक्षिका बहनो से भोपाल महारैली में चारो जिलाध्यक्ष महोदयों के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।
उक्त जानकारी जिला सचिव एमन्त ठाकरे द्वारा प्रदान की गई। एवं बताया गया कि यह अध्यापक शिक्षक महारैली 11 मील तिराहे मिसरोद नर्मदापुरम रोड भोपाल से रवाना होगी। अतः समस्त साथी उपरोक्त स्थान पर 10 सितंबर को 12:30 बजे तक अनिवार्यत: पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाये।