उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश – मंदबुद्धि बच्चों को पुलिस ने सही सलामत उसके घर पहुंचाया

कबीर मिशन समाचार पत्र।कुशीनगर,

जिला ब्यूरो चीफ, योगेश गोविन्दराव ।

कुशीनगर/मनसाछापर से गायब हुई मंदबुद्धि की बच्चीबुधवार की सुबह से लापता हुयी 16 घण्टे बाद हिरनही में मिली जिसे करीब 12 बजे रात्रि में ग्राम प्रधान व पुलिस टीम की मदद से बालिका को उसके घर परिवार को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।मिली जानकारी के अनुसार जटहा बाजार थाना क्षेत्र के हिरनही गाँव के टॉवर स्थित मधुबनी रामनगर चौराहे पर करीब 14 वर्षिय मन्द बुद्धि की बालिका रोती बिलखती व भटकती हुयी गाँव वालों को बुधवार की शाम करीब 04 बजे दिखायी दी। चौराहे के लोगों ने उससे उसके सम्बन्ध में जानकारी लेने हेतु कुछ पूछ ताछ करने की कोशिश करी किन्तु वह रोने के अलावे कुछ भी बता पाने में असमर्थ रही।

इसके बाद राहुल चौबे ने अपने ट्विटर एकाउन्ट से उस बालिका के सम्बंध में एक मैसेज प्रेषित कर दिया जिसकी वजह से कुशीनगर पुलिस समेत अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज वायरल हो गया । कुछ देर बाद पुनः उक्त बालिकाहिरनही के ही राधाकृष्ण मन्दिर लोहर टोली के पास देखी गयी जिसे जटहा बाजार थाने के एसओ को लोगों ने बताया। इसके उपरांत एसओ राजकुमार बरवार ने हिरनही के ग्राम प्रधान जयचन्द कुशवाहा से संपर्क कर मौके पर पहुंचे और स्वयं अपने माध्यम से भी सोशल मीडिया के तमाम ग्रुपों में लापता बालिका से सम्बंधित मैसेज प्रेषित कर दिया। दूसरी तरफ लापता बालिका के परिजन भी सुबह से ही ढूँढने में बेचैन रहे थे ।

अन्ततः एसओ की पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक इन्द्रभान यादव , सिपाही आलोक यादव,आजाद चौहान और सोशल मीडिया के अथक प्रयास से बुधवार की रात्रि करीब 12 बजे बालिका को उसके परिजनों के हवाले सुरक्षित सुपुर्द करने में सफलता मिली । उक्त बालिका की पहचान कठुम्बर पुत्री हदीश अंसारी निवासी चिरइहवा के रूप में हुयी जिसे उसके चाचा मुमताज अंसारी पुत्र इस्माइल के हवाले उसके घर पुलिस टीम व ग्रामीणों ने सुपुर्द कर दिया। इसके लिये एसओ बरवार ने सोशल मीडिया सहित पुलिस टीम को धन्यवाद प्रदान किया है।

About The Author

Related posts