शिवपुरी। कबीर मिशन समाचार। दलित समाज का प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा शिवपुरी । दलित युवकों का मुँह काला कर और जूते चप्पल की माला पहनाकर, पिटाई करते हुवें ३ किलोमीटर तक जुलूस निकाला गया, यहाँ तक की जबरजस्ती मानव मल भी मुँह में ठूँसा गया। उक्त मामले में अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में दलित कार्यकर्ता शिवपुरी पहुंचे।
आरोपी पर कड़ी कार्यवाही एवम पीड़ित को न्याय दिलाने हेतू आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी को ज्ञापन दिया गया। आरोपियों पर रासुका और अवैध संपत्ति जब्त कर पुलिस द्वारा सार्वजनिक रूप जुलूस निकाला जाए । पीड़ितों को 2 करोड़ का आर्थिक मुआवजा दिया जाय। की मांग को लेकर किया जंगी प्रदर्शन।
इस मौके पर मुख्य रूप से दिनेश कुलपारे, लक्ष्मण खेड़े, रोहित आंजना, सुनील पटेल, ऋषित मालवीय, प्रशांत चौहान, संगीता पाटोदी, निर्मला वानखेड़े, रेखा सोलंकी, मधुलिका जाधव, दिलीप वर्मा, धर्मेंद्र आटोदिया, सचिन कोचले, सचिन सिंदल, विक्रम बामनिया, विष्णु मालवीय, गौरीशंकर चौहान, शिवम सोलंकी, विकास सोलंकी, बलराम मालवीय,विजेंद्र सोलंकी, सन्नी गवली, उत्सव सोलंकी,
अंकित हिरवे, रोहित गर्ग, शैलेंद्र मालवीय, कान्हा सोलंकी, कन्हैया राठौर, सतीश सिंदल, जयंत मालवीय, अखिलेश मालवीय, लखन मालवीय, रमेश मालवीय, अर्जुन चौहान, अजय मालवीय, पिंटू मालवीय, कुमेर मालवीय, निखिल मालवीय, रघु बलाई, राकेश बचाने, विकास उजले, कमल गोयल, प्रकाश अलोने एवं सैकड़ों की संख्या में समाजजन उपस्थित हुए।