कलेक्टर ने जन्मदिन पर किया विशेष बस्ती आशा ग्राम में पौधा रोपण
बड़वानी 15 नवंबर 2022 / मेरी हार्दिक इच्छा है की बड़वानी का हर क्षेत्र उत्तरोत्तर प्रगति कर सम विकास की नई इबारत लिखें। ऐसा ही प्रयास हमारा आकांक्षी जिले के सभी सूचकांको के प्रति सदैव रहा है। इसी कड़ी में आशा ग्राम ट्रस्ट कैंपस में कुष्ठ अंतर्वासी बस्ती को आदर्श स्वरूप देना भी हमारे उद्देश्य में समाहित है उक्त बातें कलेक्टर एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शिवराज सिंह वर्मा ने अपने जन्मदिन पर विशेष बस्ती आशाग्राम में पौधारोपण के दौरान कहीं। इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ पौधारोपण भी किया । प्रदेश प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल एवं अपनी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा सिंह के साथ पौधारोपण करते हुए कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने सभी से अपील की, कि सभी लोग अपने जन्म दिवस विवाह वर्षगांठ या परिजनों के जन्म दिवस एवं परिवार में होने वाले मांगलिक कार्य के दौरान स्मृति स्वरूप पौधारोपण अनिवार्य रूप से करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 66 कुष्ठ अंतर्वासी परिवार के भवन निर्माण स्थल पर पौधा रोपकर अंतरूवासियों को भी परिसर को स्वच्छ एवं घर आंगन को हरियाली से सुंदर बनाने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने अंतः वासियों को बताया कि किस तरह से नवीन आवासीय भवनों का निर्माण होगा तथा एक आदर्श ग्राम की संकल्पना भी साकार होगी। इस दौरान एसडीएम श्री घनश्याम धनगर, सहायक संचालक श्री अजय कुमार गुप्ता उपस्थित थे।