बड़वानी खनिज विभाग ने बिना रायल्टी के अवैध परिवहन करने वाले 1जेसीबी एवं 3 ट्रैक्टर ट्राली को किया जब्त
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव
बड़वानी 23 मार्च 2023/कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग के निर्देशन में प्रभारी खनिज अधिकारी श्री घनश्याम धनगर एवं उनकी टीम के सदस्यों बिना रायल्टी के अवैध खनिज परिवहन एवं उत्खन्न करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। सोमवार की रात्रि को भी खनिज विभाग के दल ने राजपूत क्षेत्र में अवैध खनन खनन एवं परिवहन करते हुए 1 जेसीबी तथा 3 ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर राजपुर थाने की अभिरक्षा में खड़ा करवाया है। जिला खनिज अधिकारी श्री घनश्याम धनगर ने बताया कि जप्त ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं जेसीबी अवैद्य उत्खनन करते हुए पाए जाने पर संबंधितो से रॉयल्टी की रसीद एवं उत्खनन के संबंध में दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए गए। दस्तावेज नहीं प्रस्तुत करने पर उनके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में अवैध रूप से खनिज परिवहन व उत्खनन पर खनिज विभाग की कार्यवाही सतत् जारी रहेगी। किसी भी स्थिति में शासकीय कोष में रायल्टी नही जमा करने वाले तथा रायल्टी की चोरी कर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाने वालों को बक्शा नही जायेगा। उन्होने समस्त खनिज परिवहनकर्ताओं एवं अवैध उत्खनन करने वालों को चेताया है कि रायल्टी की चोरी करने वालों के जहां वाहन जब्त किये जायेंगे वही उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी। खनिज विभाग की इस कार्यवाही में खनिज निरीक्षक श्री शांतिलाल निनामा की सराहनीय भूमिका रही।