ठीकरी गुड़ी पड़वा रमजान गणगौर रामनवमी को लेकर पुलिस थाना ठीकरी पर हुई शांति समिति की बैठक
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट
ठीकरी,,, निमाड़ क्षेत्र मे गणगौर का पर्व भव्य रूप से मनाया जाता हे वही मुस्लिम समाज का रमजान माह भी शुरू होने वाला हे साथ ही रामनवमी पर निकलने वाले जुलूस को लेकर मंगलवार को पुलिस थाना ठीकरी पर डीएसपी कुंदन सिंह मंडलोई ने शान्ति समेती की बैठक ली जिसमे नवांगत थानाप्रभारी भुवानीराम वर्मा एवं डीएसपी मंडलोई ने उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं समाज जनों से इन त्योहारों में होने वाले कार्यक्रमों की
जानकारी ली वही नगर परिषद के सीएमओ प्रेम वासुरे व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुमित जयसवाल ने परिषद की ओर से लगने वाली व्यवस्था के बारे मे उपस्थिति सभी समाज जनों से चर्चा की बैठक मे नगर परिषद के पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि वही ठीकरी, दवाना, ब्राह्मणगांव के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे |

More Stories
गाँव में चाट भल्ला बेचने वाले का चाट भल्ला खाने के बाद एक दर्जन बच्चे महिला बीमार परिजन बच्चे व महिलाओं के लेकर पहुँचे स्वास्थ्य केंद्र कैलारस एक महिला को मुरैना किया रेफर
पचोर – ग्राम बाबल्दा में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल
बिहार – रक्तदान से बचेगी लोगों की जिंदगी – प्रदीप कुमार नायक