बड़वानी राजपुर किसान मजदूर महासंघ द्वारा मिलावटी खाद को लेकर कलेक्टर बड़वानी के नाम तहसीलदार राजपुर को ज्ञापन सौपा गया
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट
राजपुर साख सहकारिता समिति से कृषक रामलाल पिता गिरधारी गनवानी ने खाद लिया था खाद इंडियन पोटाश लिमिटेड कंपनी का म्यूरेट ऑफ पोटास 60%k20 खाद लिया था बोरी खुलने के बाद देखा तो यूरिया खाद की मिलावट पाई गई सभी किसान महासंघ के अधिकारी एवं किसानों ने कलेक्टर बड़वानी के नाम का ज्ञापन तहसीलदार राजपुर को दिया गया उसमें मांग की गई कि सभी निजी खाद विक्रेता आईपीएल कंपनी पोटाश खाद की जांच की जावे सभी किसान राजपुर साख सरकारी समिति मैं खाद की बोरी लेकर गए और संबंधित अधिकारी को दिखाई संबंधित अधिकारी ने बताया कि
खाद को जांच के लिए भेजा जायेगा किसानों ने मांग की संबंधित IPL खाद विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पीड़ित जो किसान है उनको मुआवजा दिलाया जाए अन्यथा किसान मजदूर महासंघ बड़वानी द्वारा धरना आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी नगर अध्यक्ष सुभाष गनवानी नगर उपाध्यक्ष जितेंद्र पिपरी महामंत्री जयराम कुशवाहा बबलू कुशवाहा जीतू गनवानी लूनकरण मुलेवा प्रकाश यादव बलराम पटेल मदन मुलेवा कालू उदेल एवं भारी संख्या में किसान उपस्थित थे |