कबीर मिशन समाचार जिला प्रतिनिधि – रामहेत बारोलिया की रिपोर्ट
गुना। शांति विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल कर्माखेड़ी रूठियाई में आज बच्चों को पुलवामा में शहीद हुए जवानों के बारे में बच्चों को अवगत कराया | साल 2019 के फरवरी महीने की 14 तारीख ने देश को झकझोर कर रख दिया था। पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को 4 वर्ष हो गए हैं |
इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पूर्व सीआरपीएफ कार्मिक श्री विशाल सिंह ने कहा “सीआरपीएफ दुनिया की सबसे बड़े रिजर्व फोर्स है। इसका दायित्व है, कश्मीर की आंतरिक सुरक्षा करना एम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को नक्सलवाद से मुक्त करना।” समस्त स्टाफ और छात्र छात्रों के 2 मिनिट का मौन धारण कर शांति मंत्र के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की |
नगर एसोसियशन के प्रभारी श्री आशीष शंकर तिवारी जी, श्रीमति प्राचार्या गिरजा तिवारी जी, उप प्राचार्य श्री जितेन्द्र धाकड़ सर, श्री ब्रज नारायण सर, श्री योगेश सर, श्री प्रवीण सर, श्री मनीष सर, श्री आदर्श कुमार प्रजापति, श्री मति ज्योति मेम, यशोदा मेम, सविता मेम, मिस मुस्कान मेम, निशा मेम, दामिनी मेम, प्रीति मेम, आर्चि मेम, भगवती बाई जी उपस्थित रहीं |
More Stories
गुना अवैध रेत उत्खनन करते जेसीबी जप्त
अपने मीडिया को मजबूत करने के लिए केवल कबीर मिशन समाचार का ऐप डाउनलोड कराएं। प्ले स्टोर पर टाइप करें – Kabir Mission News और इंस्टाल करें
गुना। कलेक्टर द्वारा भ्रमण के दौरान तहसील कुंभराज का किया निरीक्षण