बड़वानी ठीकरी स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट
बड़वानी/ ठीकरी। आम जनता को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जगह जगह स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है इसी के चलते शुक्रवार 22 मार्च को ठीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समिप स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिले के विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क जांच एवम् इलाज किया गया जिसमें बड़वानी जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम सोनी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अंतर सिंह पटेल, जिले से आए स्वास्थ्य अधिकारी, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ एनडी तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में लगभग 4000 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया वही शिविर में कुछ लोगों को विकलांगता प्रमाण पत्र भी जारी किए गए।
More Stories
अब सुप्रीम कोर्ट कवर करने वाले पत्रकारों को नहीं होगी LLB डिग्री की जरुरत
मध्यप्रदेश में पत्रकारों के भाव’1 रुपए.50 पैसे.30 पैसे 20 पैसे औऱ 10 पैसे।
रीवा संभाग में दलित, ओबीसी, माइनॉरिटी और आदिवासी संगठनों के समन्वय एवं उत्थान के उद्देश्य से डॉ. एन.पी. प्रजापति को परीसंघ का संभाग अध्यक्ष नियुक्त किया