भिंड मध्यप्रदेश

मालनपुर। आबकारी पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब

कुशल जैन मालनपुर

मालनपुर/कलेक्टर श्री सतीश कुमार एस के निर्देशन मैं एवम् जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती बसंती भूरिया के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विक्रय, निर्माण, परिवहन, धारण के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को आबकारी टीम ने वृत्त गोहद अंतर्गत ग्राम बडेरा थाना मौ जिला भिण्ड में सोनू चौहान पुत्र हिमांचल सिंह उम्र 28 वर्ष के रिहायशी मकान पर दबिश दी गयी।आरोपी के कब्जे से 11 पेटी देशी मदिरा प्लेन प्रत्येक में 50 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई ।

आरोपी के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क,34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसी तरह अन्य प्रकरण में ग्राम रामपुरा थाना मौ भिण्ड से एक अन्य आरोपी आशाराम जाटव पुत्र रामदास से करीब 03 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।

आज की गयी कार्यवाही में कुल दो प्रकरणों में जप्त मदिरा की अनुमानित कीमत 32000/-₹ लगभग हैं। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त गोहद हरेंद्र सिंह मावई ,आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त लहार आर एस तिवारी आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त मेहगांव नरेंद्र कुमार प्रजापति, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त भिण्ड क्र 1 अजीत यादव, आबकारी आरक्षक शिरोमणि सिंह, अबधेश भदौरिया, हरीओम शर्मा, ब्रजेश कुमार एवं नगर सैनिक थान सिंह, राधाकृष्ण शर्मा, श्यामविहारी एवं अन्य की सराहनीय भूमिका रही।

About The Author

Related posts