बड़वानी /ठीकरी / ग्राम गवला किसान नेता ने कहा चोरी का मामला नहीं पहुँचे रात्रि थाना प्रभारी मोके पर
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट
ग्रामीण किसानो द्वारा किसान नेता चेतन पटेल को आप बीती सुनाई
ग्राम गवला तहसील ठीकरी जिला बड़वानी में शनिवार रात्रि ग्राम के किनारे नाले पर किसानों की सिंचाई हेतु विद्युत पंप लगे है जिनको 7-8 की संख्या में मोटरसाइकिल सवार मोटर चोरी करने आए खेतों में कार्यरत कुछ किसानों ने गांव के किसानों को सूचना दी मोटर चोरी करने वाले लोग आए हैं तब ग्रामीण सभी इकट्ठे होकर नाले की तरफ गए चोरों ने उनको देख कर भाग गये इस वारदात में 2 मोटर साइकिले चोरों की ग्रामीणों के हाथ पकड़ में आ गई जो ग्राम में उठा लाए किसानों द्वारा पुलिस थाने पर सूचना दी गई |
किसानों ने बताया रविवार को दोपहर को पुलिस थाने ठीकरी से दो पुलिसकर्मी आए थे जो उक्त मोटरसाइकिल को आईसर में भरकर पुलिस थाने ठीकरी ले गए किसानों ने यह भी बताया कि अभी 10 दिन पहले भी डेब नदी पर रखी हुई किसानों की मोटरों के चोर लोग कॉपर वायर काट कर ले गए लेकिन हम लोगों ने पुलिस थाने में सूचना नहीं दी क्योंकि किसानों का यह मानना है कार्यवाही कम किंतु किसान दौड़ दौड़ कर परेशान हो जाता है |
थाना प्रभारी थाना ठीकरी
बताया गया की रात्रि का समय है सुबह आकर आवश्यक कार्यवाही कर गाड़ी को जब्ती करेंगे
जब इस मामले मे हमारे संवाददाता द्वारा पूछा गया तो बताया गया की
अभी तो बरुफाटक भागोरिया मे हूँ |