दीपक
मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
कबीर मिशन समाचार पत्र
राजगढ़: जहां पर पूरा देश गणतंत्र दिवस की खुशियां मना रहा था उसी बीच ठेकेदार अपनी काली कमाई का चट्टा पीठा रच रहे थे। पूरा मामला राजगढ़ का है जहां पर ब्यावरा नाका के समीप देसी मदिरा शराब ठेके के पीछे से बेची जा रही थी देसी मदिरा शराब इसकी सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस बल द्वारा एक्शन लिया गया और तुरंत मौके वारदात पर पहुंची।
लेकिन पुलिस बल आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही इससे स्पष्ट होता है कि ठेकेदार वा मालिकों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कौन सा दिन है वह कौन सी रात है वह लोग अपनी जेब भरने में व्यस्त हैं जहां पर पूरा देश गणतंत्र दिवस त्यौहार मना रहा था ।
ठेकेदार भर रहे थे अपनी काली कमाई से जेब लगभग ठेकेदार ने 300 से 400 बोतल देसी शराब मदिरा की बेच दी थी सूत्रों के हवाले से पता चला है कि एक बोतल की कीमत 150 से ₹200 ली जा रही थी। शासन-प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर कर रहे हैं ठेकेदार कालाबाजारी, क्या हो पाएगी ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही।