भोपाल

रोड पर ठेकेदार ने 10 फिट गहरी नाली खोदकर अनहोनी घटना के होने का दिया आमंत्रण नगर निगम भोपाल की अनदेखी


भोपाल ।(मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार) नगर निगम भोपाल के वार्ड क्रमांक 28 एवं 29 वार्ड को बस्ती को जाने वाला मुख्य मार्ग का एमएसीटी (मैनिट) गेट से बस्ती तक रोड निर्माण का विगत लगभग 8 माह पूर्व भोपाल की दक्षिण पशिचम विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पी सी शर्मा जी ने भूमिपूजन रोड निर्माण का कर चुके हैं। नगर निगम भोपाल द्रारा स्वीकृति होने के बाद और वार्ड की जनकल्याणकारी योजना के तहत विधायक की निधि से उपरोक्त रोड मात्र दो दिन में बन जाने का समय में हो सकता है।

लेकिन ठेकेदार ने रोड के किनारे लगभग 10 फिट गहरी नाली/खन्ती खोदे डेढ़ माह होने को जा रहे है। ठेकेदार का अता-पता नही कोई भी अधिकारी और न ही प्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं दे रहे है। रोड के किनारे बाऊन्डी मैनिट की है, तो दूसरी ओर ठेकेदार के द्रारा जानलेवा नाली खोदकर अनहोनी घटना का निमंत्रण दे दिया है। ये हाले बयां विधायक पी सी शर्मा के क्षेत्र का है। मैनिट गेट से दो वार्डों को जाने वाले मुख्य मार्ग का लम्बे समय से निर्माण कार्य न होने से लोगों को लग रहा है कि कहीं ये कार्य भ्रष्टाचार की बलि न चढ़ जाये।

भोपाल के विधायक पी सी शर्मा पूरे क्षेत्र सहित भोपाल में सक्रिय रहते हैं। लेकिन इस रोड का भूमि पूजन करने के बाद उनका किसी भी प्रकार से सुध न लेना आश्चर्यजनक है। वार्ड बासीयों द्रारा आम तौर पर कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद कमीशन खोरी की कामना पूरी न होने के कारण रोड का काम शुरू नहीं हुआ है।
शनद हो कि ये दो वार्डों एक कांग्रेस की पार्षद और एक बीजेपी की पार्षद है। दोनों के द्रारा वार्ड के इस महत्वपूर्ण रोड निर्माण के लिए कोई कदम नहीं उठाए नहीं जा रहे हैं। नागरिकों में इनके प्रति नाराजगी एवं रोष व्याप्त है। वार्ड से पुनः पार्षद का चुनाव यदि ये लड़ेगी तो वार्ड के नागरिकों द्रारा इन्हें सबक दिया जायेगा। वैसे पार्षद रहते हुए भी इन्होंने नागरिकों को सरकारी मूल्यभूत योजना का लाभ नहीं दिलाया है।

क्षेत्रीय विधायक पी सी शर्मा जी से भोपाल जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के मूलचन्द मेधोनिया ने अपेक्षा की गई है कि उन्होंने आठ महीने पहले रोड भूमि पूजन कर निर्माण एक दो दिन में कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक रोड नहीं बना है। तथा ठेकेदार ने 10 फिट गहरी नाली खोदकर अनहोनी घटना हेतु वार्ड वासियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। मूलचन्द मेधोनिया ने कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति की उक्त नाली में कोई अप्रिय घटना हुई तो ठेकेदार, प्रशासन सहित प्रतिनिधियों की होगी। बेहतर है कि घटना के पूर्व शीघ्र रोड गुणवत्तायुक्त बनाया जायेगा। ताकि आम जनता को इसका लाभ प्राप्त हो सकेगा।

About The Author

Related posts