उत्तरप्रदेश देश-विदेश

श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पर मंदिर में हुए भजन व भंडारा हुआ।

सांसद विजय दुबे ने 12 कार सेवकों को अंग वस्त्र व माला पहनाकर रामचरित मानस सम्मानित किया।

जिला ब्यूरो योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

आज 22 जनवरी को अयोध्या मे भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को नगर पंचायत रामकोला के वार्ड नंबर 21 मां काली मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन हुआ, मंदिरो को सजाया गया। हजारों की भीड़ रही विधि विधान से पूजन अर्चन किया और जसवंत एंड पार्टी द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। भजन मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे राम आएंगे गाने पर लोग गाये, झूमे पटाखे की गूंज से रामोत्स्व मनाया गया। ने वही 1990 में अयोध्या की मंदिर के लिए जो 12 कार सेवक बंद थे उनको आज कुशीनगर सांसद विजय दुबे ने अंग वस्त्र देकर व माला पहनकर रामचरितमानस का किताब देकर सम्मानित किया। जिसमें पूर्व सभासद राजेश गोविन्द राव छोटन बाबू, नीरव गोविन्द राव, रवि प्रताप गोविन्द राव, नागेंद्र गोविन्द राव, जयप्रकाश गोविन्द राव, नन्हे गोविन्द राव, बालेन्दु गोविन्द राव, रितेश गोविन्द राव, राघवेंद्र गोविन्द राव, रोशन गोविन्द राव अंश गोविन्द राव, सहित 12 कारसेवकों को सांसद ने सम्मानित किया।


कार्यक्रम में उपस्थित रामकोला विधायक विनय गोंड, अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी, अजय गोविन्द राव, आशुतोष गोविन्द गोलू बाबू, ललन गोविन्द राव, अमित गोविन्द राव, प्रिन्स गोविन्द राव, सत्यपाल गोविन्द राव, विश्वजीत गोविन्द राव,आशिष गोविन्द राव, गुंजन गोविन्द राव, अमरजीत गोविन्द राव, राहुल गोविन्द राव, भरत गोविन्द राव, राकेश गोविन्द राव, ज्ञानवर्धन गोविन्द राव, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About The Author

Related posts