वीडी शर्मा की जगह नरोत्तम मिश्रा या अर्चना चिटनीस, अरविंद भदौरिया के साथ बृजेंद्र का नाम भी आगे बढ़ा
विधायकों और सांसदों में से 10-10 प्रतिशत को प्रदेश परिषद का सदस्य बनाया जाएगा165 विधायकों में से 16 विधायक और 29 लोकसभा सांसदों में से 3 सांसद प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचक मंडल में शामिल होंगेपहली सूची में 50% से ज्यादा जिलों के अध्यक्ष घोषित हो जाएंगेजिला
अध्यक्ष के बाद प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगीजातिगत समीकरणों में ब्राह्मण वर्ग से नरोत्तम मिश्रा, राजेंद्र शुक्ल और
अर्चना चिटनीस क्षत्रिय वर्ग से अरविंद भदौरिया ,बृजेंद्र प्रताप सिंह और सीमा सिंह जादौनसिंधी समाज से भगवानदास सबनानी से लेकर दलित और आदिवासी वर्ग के नेता भी रेस में शामिल*
यह भी पढ़ें – Sarkari Job January 2025: Know about the Best (12) vacancies of January 2025। हर महीने इतनी मिलेगी सैलरी।