शाजापुर में जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार: पिता-पुत्र को पुलिस ने पकड़ा; दो अभी भी चल रहे फरार शाजापुर कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को जानलेवा हमले के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है,
जबकि दो अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। घटना 26 फरवरी भरड गांव में हुई थी। आरोपियों ने पीड़ित लखन अहिरवार पर चाकू से हमला किया था। पुलिस ने पीड़ित लखन की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
आरोपी सीताराम मंडोर(52) और उनके बेटे दीपक (23) निवासी विक्रम नगर, उज्जैन को पकड़ने के लिए कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने एक टीम का गठन किया था।
पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपी बाप-बेटे को घेराबंदी कर शाजापुर बायपास से गिरफ्तार कर लिया है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ाजल्द फरार आरोपियों की गिरफ्तारी होगीकोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि इस मामले में दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। पकड़े गए दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।