कबीर मिशन सामाचार/देवास,
देवास: भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं समाज पार्टी द्वारा आज आकाश गुर्जर पुत्र लाल सिंह गुर्जर के आगरा मे पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर को लेकर देवास कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि 26 सितंबर 2022 को आकाश पुत्र लाल सिंह गुर्जर निवासी गडोरा थाना शराय छोला जिला मुरैना अग्निवीर भर्ती मैं शामिल होने के लिए आगरा गया हुआ था वहीं पर बस से उतरते वक्त ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूछताछ के लिए उतार लिया और पूछताछ के दौरान फर्जी तरीके से तीन गोलियां घायल कर दिया गया जिसकी इलाज के दोरान मौत हो गई थी, जिसको लेकर भीम आर्मी एव आजाद समाज पार्टी के द्वारा आकाश गुर्जर की मौत को लेकर सीबीआई जांच की मांग फर्स्ट ट्रेक कोर्ट में चलाने की मांग की गई
इसके अलावा पीड़ित परिवार को 1करोड़ रुपए की सहयता राशि पीड़ित परिवार के सदस्य को एक शासकीय नौकरी देने की मांग की गई। मीडिया से बात करते हुए भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष एड. हीरो सोलंकी ने कहा कि आकाश गुर्जर का कथित एनकाउंटर फर्जी तरीके से किया गया था। जिस पर यूपी की एक कोर्ट में सुनवाई के उक्त एनकाउंटर को फर्जी मान कर पुलिस पर fir एवं स्वतंत्र एजेन्सी से जांच कराने कर आदेश दिया!साथ ही द्वारा कहा कि आज हमारे लोगों पर भाजपा के राज मे अन्याय अत्याचार शोषण चरम पर हे सरकार के लोगो से कहना चाहते हैं की समय रहते सुधर जाए! आने वाला वक्त हमारा है।
आगे उन्होंने बताया कि आज हम राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेत्रत्व के निर्देश पर पूरे मध्यप्रदेश मे सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन के मध्यम से प्रशासन से मांग करते हैं कि इस मामले को जल्दी से जल्द संज्ञान में लिया जाए और दोसियो को जल्द ही गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की जाएऔर सरकार हमारी सभी मांगे को तत्काल ही पूरा करें।हमारे लोगो मे भयंकर आक्रोश है, हम देश में एक बड़ा जनआंदोलन करने को बाध्य होंगे।जिसके लिए जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा।
ज्ञापन देने समय , कैलाश प्रिय कलेसरिया (प्रदेश उपाध्याक) जय कुमार चौहान भीम आर्मी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभारी देवास , संतोष बगड़िया जिलाअध्यक्ष आजाद समाज पार्टी, पवन आंवले जिला महाससचिव देवास, संजय सोलंकी भीमआर्मी संयोजक आष्टा, राजेश चौहान सहित भीम आर्मी असपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।