राजगढ़

ब्यावरा – कच्चे रास्ते पिछड़े इलाकों में बसे ग्रामीण तक बैलगाड़ी के साथ पहुंची आसरा संस्था

कबीर मिशन सामाचार/राजगढ़,

ब्यावरा,राजगढ !आज दिनांक 17-05-2023 को USAID के सहयोग से MOMENTUM Routine Immunization Transformation and Equity प्रोजेक्ट के अंतर्गत आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के द्वारा ब्यावरा ब्लाक के ग्राम शांकारपुरा,कोलाखो जो पहुँच बीहीन क्षेत्र है जिसमे वुलनारेबल केटेगरी को जागरूक करने हेतु बेल गाड़ी का सहारा लिया गया !

आसरा संस्था राजगढ़ जिले में कोविड़ १९ एवम रूटीन इम्यूनाइजेशन से छूट रहे ग्रामीण व बच्चो को वैक्सिन लगवाने तथा। ग्रामीण इलाकों जिनमे अभी तक वैक्सिन को लेकर भ्रांतियां है जो वैक्सिन के नाम से घबराते है ऐसे इलाके जहा वैक्सीन का प्रतिशत कम है तथा जागरूकता का आभाव है उन्हे टीम के माध्यम से भ्रमण कर किस तरह से उनसे बातचीत की जा सके !

इसी के तहत आसरा संस्था M-RITE प्रोजेक्ट को लेकर जो ना पहुंचे हम तक हम पहुंचे उन तक के नारे के साथ बेल गाड़ी के माध्यम से लोगो को माईकिंग करके और रूटीन टीकाकरण से सम्बंधित ऑडिओ सुनाकर जागरूक किया जा रहा है !

इस अवसर पर आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति से जिला समन्वयक इमरान खान, ब्लॉक समन्वयक गोपाल वर्मा, क्लास्टर समन्वयक दिलीप वर्मा, विनोद मेहर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता रखी राजपूत सहायिका रुक्मणि भिलाला उपस्थित रहे

About The Author

Related posts